बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 3 बजे जारी होगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट सहित अन्य माध्यमों के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज यानी की 16 मार्च 3 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर तथा अन्य माध्यमों के जरिए परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर भीड़ होने के कारण नतीजे देखने में परेशानी आ सकती है ऐसे में स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किए जा सकते हैं. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित करने के मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल इंटर की परीक्षा समाप्त होने के 40 दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था. इस बार रिजल्ट जल्दी ही जारी किया जा रहा है. स्टूडेंट्स भी 12वीं के नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे करें एसएमएस से रिजल्ट चेक
मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें.
निम्न प्रारूप में एक एसएमएस टाइप करें: BIHAR12
अब, इस एसएमसएस को 56263 पर भेज दें.
अधिक स्पष्टीकरण के लिए एक उदाहरण दिया जा रहा है. यदि किसी छात्र का रोल नंबर 12345678 है, तो
BIHAR12 12345678 टाइप करें.
अब इसे 56263 पर भेज दें.
बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है. ट्वीट के अनुसार, रिजल्ट आज यानी 16 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा 3 बजे की जा सकती है. 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के भी नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे.वहीं बिहार बोर्ड ने टॉपरों की कॉपियां री-चेक कर ली गई हैं. टॉपरों का इंटरव्यू, वेरिफिकेशन, मार्क्स संकलन सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं.