अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आने से शेयर बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है. बाजार में तेजी से निवेशकों की दौलत करीब 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. सेंसेक्स 950 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 16900 के पार निकल गया. बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है. फिलहाल सेंसेक्स में 745 अंकों की बढ़त के साथ 56,522 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 191 अंक मजबूत होकर 16,854 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आने से शेयर बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है. बाजार में तेजी से निवेशकों की दौलत करीब 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जमकर खरीदारी हो रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी मजबूत हुआ है.
सरकार जल्द ही रूस से खरीद सकती है सस्ता कच्चा तेल
रूस से भारत आएगा सस्ता कच्चा तेल. सरकार जल्द ही रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद सकती है. रूस तेल पहुंचाने और इंश्योरेंस का जिम्मा ले सकता है. सरकार ने राज्यसभा में बयान दिया है. रूस से बातचीत जारी है. सरकार रूस से करीब 4 मिलियन बैरल तेल का इम्पोर्ट कर सकती है. रूस से आने वाला तेल कुल तेल इम्पोर्ट का करीब 2 फीसदी होगा. सरकार रुपया-रुबल में रूस से लेनदेन कर सकती है. डॉलर के मुकाबले रुबल में काफी गिरावट आई है.
एशियाई बाजारों में मजबूती
एशियाई बाजारों में मजबूती नजर आ रही है. एसजीएक्स निफ्टी में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई है. निक्केई 225 में 1.5 फीसदी और हैंगसेंग में 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती आई है. स्ट्रेट टाइम्स में 1 फीसदी से बढ़ा है. कोस्पी और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.