अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी से महंगाई, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर ही सवाल किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देशभर में हलचल है. उधर, फिल्म के रिलीज के बाद कई राज्यों में टैक्स फ्री की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी फिल्म टैक्स फ्री कर दी है. वहीं, बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है. तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था. समय आए और इस हिंसा की भी फिल्म बने.
दरअसल, अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद सीतापुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर यह बयान दिया. वहीं, अखिलेश ने सपा की हार पर कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी बढ़ रही है और बीजेपी घटी है. वोट का प्रतिशत और हमारी सीटें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे होगी.