16 मार्च से 12-14 साल आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी हर बात जानिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ही कहा था कि बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना रोधी टीका लगना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर वालों को प्रिकॉशन डोज भी देनी शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने केंद्र को कोरबेवैक्स की पांच करोड़ डोज दी हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए कोविन ऐप या फिर www.cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। एक मोबाइल नंबर पर कुल चार बच्चों को टीका लगवाया जा सकता है। इसके अलावा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी जाएगी।
इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के कोरोना टीका को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। केंद्र ने कहा है कि इस ग्रुप के बच्चों के सिर्फ कोरबेवैक्स ही दी जाएगी। इससे पहले 15 से 18 साल के किशोरों को टीका दिया जा चुका है।