श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने बल्ले और विकेटकीपिंग में किया कमाल, जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड.

महेंद्र सिंह धोनी.भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसने एक दशक तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया. धोनी जैसा विकेटकीपर भारत को पहले कभी नहीं मिला. कोई भी फॉर्मेट हो धोनी ने अपने बल्ले से, विकेटकीपिंग से और कप्तानी से टीम इंडिया को मैच जिताए. जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो ऐसा लगा मानो टीम इंडिया को कभी उनके जैसा मैच विनर विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं मिल पाएगा. हालांकि टीम इंडिया इस मामले में थोड़ी खुशकिस्मत रही. उसे ऋषभ पंत जैसा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिल गया है और इस खिलाड़ी ने बेहद ही कम समय में ऐसी चमत्कारिक पारियां खेल डाली हैं जिससे लगने लगा है कि वो शायद एक दिन एमएस धोनी से भी आगे निकल जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पंत ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे धोनी जैसा महान विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने पूरे टेस्ट करियर में नहीं कर सका.
दरअसल ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वो ये अवॉर्ड हासिल करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. इससे पहले धोनी जैसे विकेटकीपर जिन्होंने 90 टेस्ट और 32 टेस्ट सीरीज खेलीं वो भी इस दौरान एक भी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड ना जीत पाए. लेकिन पंत ने 11वीं टेस्ट सीरीज में ही इस अवॉर्ड को हासिल कर लिया.
श्रीलंका के खिलाफ पंत का कमाल प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 पारियों में 61.66 के औसत से 185 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का रहा. सोचिए टेस्ट क्रिकेट में इतनी विस्फोटक बल्लेबाजी आपने कब देखी? पंत ने बेंगलुरू टेस्ट की मुश्किल पिच पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. उन्हें पचास रन पूरे करने में महज 28 गेंद लगी जो कि एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा पंत ने सीरीज में कुल 8 शिकार किए. उन्होंने 5 कैच और 3 स्टंपिंग्स की. अकसर पंत के आलोचक उनकी विकेटकीपिंग पर सवाल खड़े करते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी इस कमजोरी को भी काफी हद तक दूर कर लिया है.
पंत का कमाल
बता दें श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज हासिल करने के बाद पंत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वो दुनिया के महज तीसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में किसी टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. उनसे पहले एलेन नॉट और मोइन खान ने ये कारनामा किया था. वैसे भारत की ओर से वनडे में पहला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी सुरिंदर खन्ना थे और टी20 में ये कारनामा केएल राहुल ने किया था