कंगना रनौत के इस विवादित शो के अगले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकने वाली है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो शिवम और सिद्धार्थ को छोड़कर सभी कैदी जेल से छूटने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।

न दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म का बोलबाला है। इंडस्ट्री का हर बड़ा सितारा डिजिटल दुनिया में अपने कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का । एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचा रही हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस, एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ में बतौर होस्ट जुड़ी हुई हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है।
हफ्ते के शुरुआत में ही जेल के 9 कैदियों पर नॉमिनेशन टास्क के बाद एलिमिनेशन का खौफ मंडरा रहा है। पूनम पांडे, शायशा शिंदे, सारा खान , करणवीर बोहरा, पायल रोहतगी, मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा, निशा रावल, बबिता फोगाट जैसे नाम इस हफ्ते चार्जशीट पर शामिल है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि शिवम और सिद्धार्थ ने मिलकर आखिरी में अंजलि अरोड़ा को नॉमिनेट करने का फैसला लिया।उसके बाद कच्चा बादाम फेम अंजलि के चेहरे की रंगत उड़ गई।
आपको बता दें कि पिछले टास्क में शो ले कंटेस्टेंट शिवम ने एक बेहद चौंकाने वाले राज का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो अपनी मां की तलाकशुदा दोस्त के साथ यौन संबंध बना चुके हैं । यही नहीं शिवम का कहना था कि ये आपसी सलाह से हुए और वो भी इससे सहमत थीं। शिवम के इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया।
शो में एक्स हसबैंड अली मर्चेंट की एंट्री से सारा खान के होश उड़ गए हैं। एक्ट्रेस अली की एंट्री से खुश नहीं थी। हालांकि कुछ समय के बाद दोनों को बाद करते हुए भी देखा गया। दरअसल सारी बातों को एक तरफ रखकर सारा ने आराम से अली से बात की।साथ ही उनसे गुजारिश की कि शो में दोनों के रिश्ते से जुड़ी कोई भी बात ना हो। वहीं अली मर्चेंट को भी सारा खान की हां में हां मिलाते हुए देखा गया। ये कहना गलत नहीं होगा कि जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे ही हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।