सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोज़र का असर अब इटावा में भी देखने को मिलने लगा है लगातार दूसरी बार बनी बीजेपी विधायक को अब सपा समर्थक नेता भी बुलडोज़र गिफ्ट में दिया,और कहा अब इटावा में भी इसकी जरुरत है.

योगी सरकार वापसी के बाद बुलडोजर का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। जीत के जश्न में बड़ी तादाद में बुलडोजर देखने को मिले। इसी के चलते अब लोग गिफ्ट पैक में भी बुलडोजर देते दिखाई दे रहे हैं। इटावा में भाजपा समर्थक ने विधायक सरिता भदौरिया को बुलडोजर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
बता दें, सदर सीट से दूसरी बार कड़ी चुनौतियों के बीच सरिता भदौरिया ने दूसरी बार कमल खिलाया है। चुनाव जीत के बाद सरिता भदौरिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शनिवार देर शाम वापस आईं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। तभी एक भाजपा समर्थक ने सरिता भदौरिया की जीत की खुशी में उनको उपहार के तौर पर बुलडोजर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मिसाल बना बुलडोजर
सदर से निर्वाचित सरिता भदौरिया ने कहा कि बाबा जी ने अवैध संपत्ति जुटाने वालों के खिलाफ जो बुलडोजर चलाया है, जो कार्रवाई की है, उसके बाद से यह बुलडोजर मिसाल बन गया है. लोग उन्हें बुलडोजर वाले बाबा भी कहने लगे हैं. जनता इससे प्रभावित हुई है तो अब बुलडोजर गिफ्ट में भी मिलने लगा है.
इटावा में बुलडोजर चलाने की आवश्यकता
भाजपा समर्थक धीरेंद्र राव चौबे ने कहा कि सदर विधायक को बुलडोजर का प्रतीक चिह्न भेंट किया है. ये इसलिए दिया है, क्योंकि इटावा की जनता परेशान थी. अब बुलडोजर चलवा कर उनको न्याय दिलवाने का कार्य करें. बाबा योगी ने बुलडोजर चलवा कर प्रदेश को संदेश दिया कि अब अवैध संपत्ति और गुंडागर्दी पूरी तरह से समाप्त कर देंगे. हिंदुस्तान का हर व्यक्ति चाहता है कि अब गुंडागर्दी न हो, हम भी चाहते हैं. उसका समर्थन करते हैं. अब हम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति से प्रभावित हुए हैं