रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घरों को छोड़कर जाना पड़ा है. इन लोगों ने पड़ोसी मुल्कों में शरण ली है.

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो हफ्तों से युद्ध चल रहा है. रूस पूर्वी यूक्रेन में लगातार हवाई हमला कर रहा है. इसके अलावा, मिसाइलों के जरिए भी यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव में भी रूसी विमानों ने बम बरसाए हैं. इसी बीच, पूरे यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है. कीव, ओडेसा, तर्नोपिल में वॉर सायरन बज रहे हैं. इसके अलावा, चेर्निवत्सी, लवीव, जेपोरिजिया में भी सायरन बजने लगे हैं. माना जा रहा है कि रूसी लड़ाकू विमान किसी भी वक्त यूक्रेन के इन शहरों पर बम बरसा सकते हैं. ऐसे में लोगों ने शेल्टर्स में शरण ले ली है.
रूस द्वारा लगातार यूक्रेन के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया ज रहा है. इसके पीछे का इरादा यूक्रेन की सेना का मनोबल तोड़ना है. हालांकि, अभी तक रूस को यूक्रेन की सेना की तरफ से कड़ी टक्कर देखने को मिली है. हालांकि, युद्ध का प्रभाव भी देखने को मिला है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों को जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़ना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि युद्ध से बचने के लिए अभी तक यूक्रेन से 25 लाख लोगों ने घर छोड़ा है. इन शरणार्थियों ने पोलैंड, हंगरी, रोमानिया जैसे देशों में जाकर शरण ली है. इनमें से अधिकतर शरणार्थी बच्चे, बूढ़े और महिलाएं हैं, क्योंकि युवाओं ने जंग में हिस्सा लिया हुआ है.