उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 मार्च को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वहां वह पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है होली के बाद योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के रविवार यानी कल दिल्ली आने की सूचना है. सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुये बताया कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात का उद्देश्य यूपी में गठित होने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों नेताओं को आमंत्रित करना है. मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद किया जायेगा.
बीजेपी गठबंधन को मिली हैं 273 सीटें
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने दूसरी बार भारी बहुमत से जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. चुनाव परिणाम की बात करें तो एक तरफ जहां बीजेपी को 41.29 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी मत हासिल हुए. जबकि बहुजन समाज पार्टी के पाले में 12.88 प्रतिशत वोट आए. समाजवादी पार्टी 111 सीटें जीतकर यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.
गौरतलब है कि चुनाव नतीजों के बाद से ही बीजेपी को दो-तिहाई से ज्यादा सीटें मिली हैं और इसके साथ ही राज्य में पूरे 37 साल बाद किसी सीएम की अगुवाई में दोबारा सरकार लौटी है. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी का पहला कार्यकाल समाप्त हो गया और उन्होंने औपचारिक तौर पर लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
कैबिनेट की पहली बैठक में संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की होगी तैयारी
वहीं हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही संकल्प पत्र में शामिल वादों पर अमल करने की तैयारी होगी. शासन ने तुरंत अमल करने वाले कामों की सूची बनायी है. किसानों के छुट्टा पशुओं की समस्या पर शासन नए गो संरक्षण केंद्र खोलने और काऊ सफ़ारी जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है. गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान करने और समय ज़्यादा होने पर ब्याज सहित भुगतान करने का फ़ैसला लिया जा सकता है.
होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
कई विभागों में ख़ाली पड़े पदों पर भर्तियों को लेकर भी पहली कैबिनेट में फ़ैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही, शासन स्तर पर इसको लेकर मंथन चल रहा है. इसके अलावा संकल्प पत्र में शामिल होली पर मुफ़्त सिलेंडर देने के वायदे को पूरा करने में जुट गयी है. यूपी में लगभग 1 करोड़ उज्जवला योजना के लाभार्थी है और इस योजना पर लगभग 1000 करोड़ का खर्चा आएगा.
मोदी-शाह शपथ ग्रहण में रहेंगे
बताया जा रहा है कि यूपी में योगी सरकार पार्ट-2 के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा शासन वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
प्रचंड जीत से हुई है बीजेपी की वापसी
यूपी की सत्ता में बीजेपी की वापसी प्रचंड जीत से हुई है। इस चुनाव में भाजपा ने अकेले 255 सीटें जीती हैं। 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा में बहुमत के लिए 202 विधायकों की जरूरत होती है। योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें अपना औपचारिक इस्तीफा सौंप दिया है।
5 केसीआर पर पहुंचे पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता
इस बीच आज लखनऊ पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि चुनाव में भारी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ से मिलकर बधाइयों देने का क्रम चल रहा है।