पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. उन्होंने राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. राज्य में आप को 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत मिली है. इस तरह पहली बार आप ने दिल्ली के बाहर किसी राज्य में सरकार बनाएगी. पंजाब में मिले चुनावी नतीजों से पार्टी गदगद नजर आ रही है. पंजाब में भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि आप ने उन्हें सीएम चेहरे के रूप में आगे किया था. इस जीत के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कद भारतीय राजनीति में बढ़ गया है.
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने की दावेदारी पेश की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की और राज्यपाल साहब ने उसे मंजूर कर लिया.’
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 वोट प्रतिशत
