
दुनिया में पिछले दो साल से कोरोना महामारी का कहर जारी है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी बीच कोरोना को लेकर मेडिकल जर्नल लैसेंट की रिपोर्ट ने एक खुलासा किया है. लैंसेट ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या सरकारी आंकड़े से 8 गुना ज्यादा है. भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़े के हिसाब से अब तक देश में कोरोना से 4,89,000 लोगों की मौत हुई है. इस तरह अगर लैंसेट के दावे को सच माना जाए तो देश में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
लैंसेट के एक नए रिसर्च पेपर में संकेत किया गया है कि भारत में कोविड-19 से हुई मौतों को दर्ज करने की संख्या बहुत कम थी. लैंसेट के हिसाब से 2021 के अंत तक दुनिया में भारत में ही कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं और उनकी संख्या करीब 40.7 लाख थी. लैंसेट का ये रिसर्च पेपर शुक्रवार को प्रकाशित हुआ और इसमें कहा गया कि ये आशंका है कि 31 दिसंबर, 2021 तक कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में 1.82 करोड़ लोगों की मौत हुई है. जो दुनिया भर में दर्ज 59 लाख मौतों के आधिकारिक रिकॉर्ड से तीन गुना ज्यादा है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से आंशिक रूप से वित्त पोषित मेडिकल जर्नल लैसेंट में कहा गया है, ‘हालांकि 1 जनवरी, 2020 और 31 दिसंबर, 2021 के बीच कोविड-19 से होने वाली कुल मौतों की दुनिया भर में दर्ज संख्या 59 लाख ही थी. जबकि हमारा अनुमान है कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में 1.82 करोड़ लोगों की मौत हो गई.’