माना जा रहा है कि होली के बाद राज्य में योगी सरकार के कैबिनेट का गठन किया जाएगा और सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. हालांकि दिल्ली में कैबिनेट के गठन को लेकर अब बैठकें शुरू होने वाली है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका लगा था. इस सीट पर मौर्य को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उन्हें राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा झटका देने जा रही है. क्योंकि चुनाव हारने और मंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद अब उन्हें सरकारी बंगले को खाली करना पड़ेगा. स्वामी प्रसाद मौर्य को सरकारी बंगला और मकान नहीं मिलेगा. क्योंकि वह चुनाव हार गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य का बंगला खाली होना शुरू हो गया है.
राज्य में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार बनने जा रही है. बताया जा रहा है कि राज्य में होली के बाद कैबिनेट का गठन किया जाएगा. लेकिन इससे पहले राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य संपत्ति विभाग मंत्रियों और सरकारी आवासों की देखरेख करता है. वहीं बताया जा रहा है कि लखनऊ में हारे हुए विधायकों के घर खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्योंकि नियमों के मुताबिक हारने के बाद सरकारी बंगले और सुविधाओं को वापस करना होता है. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उस पर पेनाल्टी लगती है. वहीं अब बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को सरकारी बंगला खाली करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मौर्य का बंगला शुक्रवार रात से खाली होना शुरू हो गया है.
सांप-नेवला वाले बयान पर कायम
स्वामी ने हाल में बीजेपी को सांप और खुद को नेवला बताते हुए एक बयान दिया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने फिर कहा कि, ‘मैंने कहा था कि बीजेपी रूपी नाग को हरा दूंगा। मैं फिर कह रहा हूं नाग में ज़हर बाकी है पर मुझ नेवले को जैसे मौक़ा मिलेगा मैं नाग को ख़त्म कर दूंगा।’