
शमिता शेट्टी और राकेश बापत बिग बॉस सीजन 15 की चार दीवारी में मिले थे. इसके बाद दोनों पहले दोस्ती और फिर प्यार की राह पर साथ चलने लगे. बिग बॉस के बाद भी शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी और राकेश बापत दोनों को साथ बाहर घूमते फिरते और लंच-डिनर्स पर जाते और एंजॉय करते हुए देखा गया. लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें कहा गया कि शमिता शेट्टी और राकेश बापत ने अपनी राहें अब एक दूसरे से अलग कर ली हैं. राकेश और शमिता के ब्रेकअप की खबर सुन इस कपल के चाहने वाले काफी मायूस हुए. हालांकि अब शमिता शेट्टी बाहर निकल कर आई हैं औऱ उन्होंने इस खबर को सिरे से नकारा है.
‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी शमिता शेट्टी और राकेश बापट का प्यार देखने को मिला था. इसके बाद शमिता शेट्टी को सपोर्ट करने के लिए राकेश बापट ‘बिग बॉस 15’ के घर में पहुंच गए थे. हालांकि सेहत खराब होने की वजह से राकेश बापट ज्यादा दिन ‘बिग बॉस 15’ के घर में नहीं रह पाए. वहीं शमिता शेट्टी भी राकेश बापट के लिए रियलिटी शो को लात मारने के लिए तैयार थीं.
शमिता शेट्टी और राकेश बापट की केमिस्ट्री देखकर फैंस को लगने लगा था कि जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे. कुछ समय पहले ही राकेश बापट, शमिता शेट्टी और उनकी मां के साथ डिनर पर पहुंचे थे. ऐसे में अचानक सामने आई खबर शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने ब्रेकअप की खबर फैंस को हजम नहीं हो रही थी. लेकिन बात आगे बढ़ती इसके पहले ही दोनों ने इस मामले में सब साफ कर दिया है.