पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनाधार मिला है. पार्टी को 92 सीटें मिली हैं. भगवंत मान पंजाब के सीएम पद के उम्मीदवार हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इस दौरान भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पैर छुए. बता दें कि पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनाधार मिला है. पार्टी को 92 सीटें मिली हैं. भगवंत मान पंजाब के सीएम पद के उम्मीदवार हैं.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इससे पहले भगवंत मान ने विधायक दल की मीटिंग कब होगी के सवाल पर कहा था, ‘वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है न.’ वहीं शपथ कब लेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘हम भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे. शपथ की तारीख आज शाम तक पता चल जाएगी. आज मैं गवर्नर से टाइम लूंगा, कल गवर्नर से मिलूंगा, उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.’
भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

भगवंत मान की जबरदस्त जीत
बता दें कि भगवंत मान ने धुरी से कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 58 हजार से अधिक वोटों से हराया. बता दें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है. पंजाब की 117 सीटों में से आप को 92, कांग्रेस को 18, अकाली दल+ 4, बीजेपी+ 2 और अन्य को 1 सीट मिली है.