अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान अंतिम वक्त में टालने को लेकर नाराजगी जताई है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान अंतिम वक्त में टालने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक प्रेस इनविटेशन भेजा कि आज शाम 5 बजे एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा ना की जाए.
उन्होंने कहा, अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव रद्द कराते हैं, इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है और देश कमजोर होता है. मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव रद्द मत कराइए. लोग कह रहे हैं कि एमसीडी को एक करना तो बहाना है, मकसद चुनाव टालने का है. भाजपा को लग रहा था कि अगर दिल्ली में अभी चुनाव होगा तो आम आदमी पार्टी की लहर है, भाजपा चुनाव हार जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूछा कि कैसे कोई निर्वाचन आयोग को चुनाव टालने या उसे रद्द करने का निर्देश दे सकता है. इस तरह का प्रावधान कहां है. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के दबाव के आगे झुक जाने का आरोप लगाया.