
पिछले दो सप्ताह से चल रहा रूस और यूक्रेन का युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा. इस युद्ध की वजह से अब तक युक्रेन से लाखों लोगों को अपना देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. यूक्रेन की तरफ से लगातार आम नागरिकों के मौत की खबरें आ रही हैं. साथ ही यूक्रेन रूस को भी भारी नुकसान पहुंचाने के दावे कर रहा है. हालांकि रूस भी लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. पिछले 16 दिनों की बात करें तो अब तक रुस ने 775 मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला कर चुका है. जिससे यूक्रेन में भारी तबाही मची हुई है.
17 दिन, 775 मिसाइल
यूक्रेन में रूस के दो सप्ताह से जारी युद्ध में हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए हैं. तमाम देशों के हस्तक्षेप के बाद भी यह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस यूक्रेन पर शुरुआत से ही मिसाइल से हमले करके तबाही मचा रहा है. 16 दिनों में उसने यूक्रेन पर 775 मिसाइल छोड़ चुका है. अलग-अलग दिनों की बात करें तो रूस ने 24 फरवरी को 140 मिसाइल यूक्रेन पर गिराकर तबाही मचा दी थी. इसके बाद 25 को 40, 25 को 50, 26 को 70 और 27 को 60 मिसाइल गिराए. वहीं एक मार्च को 20, दो मार्च को 50, तीन मार्च को 30, चार मार्च को 20, पांच और छह मार्च को 40, सात और आठ मार्च को 45, नौ मार्च को 40 और 10 मार्च को 65 मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला किया.