
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार में आज एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली कर अपने पैसे निकाले, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की ओर से हो रही ताबड़तोड़ खरीदारी के कारण भारतीय शेयर बाजार आज लगातार कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ता रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 369.90 अंक की तेजी के साथ 53,793.99 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 53,911.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली भी हुई, जिससे अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 53,645.50 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया और सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया।