
आपने कई बार सुना होगा, प्यार को नजर लग गई है। कोई इन सब बातों पर यकीन करे या फिर न करे लेकिन जब बात प्यार की आती है, तो हर कोई छोटी-छोटी बातों पर भी यकीन करने लगता है। इंसान प्यार में वो सब कर जाता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता। प्यार में लोग शुभ-अशुभ की बातें करने लगते हैं और वे सब कुछ करते हैं, जिनसे उनका रिश्ता बना रहे। इन बातों से अलग आपको कुछ बेसिक बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, जिससे कि आपका प्यार और रिलेशनशिप बुरी नजर से बच सके।
सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट न करें
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना समय की जरूरत हो सकती है लेकिन कभी भी फोटोज या वीडियो वगैरह डालकर रिश्ते को फ्लॉन्ट न करें। कभी-कभी यह चलता है लेकिन इसे ट्रेंड न बनाएं।
पब्लिक गैदरिंग में ध्यान रखें
पब्लिक गैदरिंग में ओवर शो ऑफ करने से बचें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका मजाक उड़ सकता है बल्कि आपके दुश्मन आपको अलग करने के लिए कुछ न कुछ तलाश ही लेंगे।
सीक्रेट्स शेयर न करें
अपने सीक्रेट्स कभी भी किसी और से शेयर न करें। खासकर अपने पार्टनर के साथ बिताए अच्छे पल या रोमांटिक ट्रिप अपने बारे तक ही सीमित रखें।
पार्टनर को मी टाइम भी दें
साथ जीने-मरने का प्रॉमिस करना बहुत ही प्यारी बात है लेकिन इसे लिटरली ना लें। पार्टनर को थोड़ा ब्रेक भी दें। हमेशा साथ घूमने-फिरने या आने-जाने से आपके पार्टनर के सामने आपकी वैल्यू कम हो सकती है।