देश में जब भी कॉमेडियन की बात होती है तो भारती सिंह का नाम जरूर लिया जाता है. भारती इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं, लेकिन वो अपनी इस हालत में भी लगातार काम कर रही हैं.

देश में जब भी कॉमेडियन की बात होती है तो भारती सिंह का नाम जरूर लिया जाता है. भारती इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं, लेकिन वो अपनी इस हालत में भी लगातार काम कर रही हैं. अब जल्द ही भारती मां बनने वालाी है और उन्होंने अपनी डिलीवरी डेट का भी खुलासा किया है. कॉमेडियन की डिलीवरी डेट जान फैंस फूले नहीं समा रहे.
वीडियो में दिख रहा है भारती हुनरबाज़ की शूटिंग सेट पर खड़ी हुई है। इस दौरान उन्हें ढोल सुनाई देता है वो जमकर डांस करने लगती हैं। डांस करते-करते भारती अपने क्रू मेंबर को कहती हैं मास्क पहनिए कोविड फैल रहा है। इसके बाद पैपराज़ी कॉमेडियन से पूछते हैं ‘भारती जी कब’? इस सवाल के जवाब में भारती अपने बेबी बंप पर हाथ रखती हैं और कहती हैं ‘अप्रैल के पहले हफ्ते में आप कभी भी मामा बन सकते हो’।
बता दें हाल ही में ‘हुनरबाज’ के मंच पर भारती सिंह की गोद भराई हुई थी। ऐसे में करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती भी उनकी गोद भराई में शामिल हुए थे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने बीते साल दिसंबर में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। भारती ने अपने यूट्यूब चैनल एलओएल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी। हम मां बनने वाले हैं नाम के इस वीडियो में हर्ष भी अभिनय करते नजर आए थे।
इससे पहले भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं। उन्होंने बताया कि मैंने हर दूसरे दिन योगा करना शुरू कर दिया है। सच कहूं तो मैं सिजेरियन से बहुत डरती हूं। मैंने सुना है कि इसके बाद बहुत दर्द होता है और मैं एक कामकाजी मां हूं, इसलिए आगे कोई जटिलता नहीं चाहती। मैं बहुत मेहनत कर रही हूं और डॉक्टर के सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रही हूं ताकि नॉर्मल डिलीवरी हो सके।