अश्विनी कुमार शर्मा पंजाब भाजपा के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वह 2012 में पंजाब विधानसभा के सदस्य थे और पठानकोट से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. सामाजिक कार्यों की उनकी इच्छा ने उन्हें प्रेरित किया और वे 9 साल की छोटी उम्र में आरएसएस में शामिल हो गए.

पंजाब में आम आदमी पार्टी बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज पीछे चल रहे हैं. पंजाब का पहला नतीजा भी आ गया है. यहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीत गए हैं. वह पठानकोट से उम्मीदवार थे.
पंजाब का पहला नतीजा आया, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीते
पंजाब का पहला नतीजा आ गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीत गए हैं. वह पठानकोट सीट से उम्मीदवार थे. उनको 39782 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित विज (32363) रहे. यहां आम आदमी पार्टी से विभूति शर्मा और शिरोमणि अकाली दल से ज्योति पाल से टक्कर थी.
कांग्रेस 8 सीटों पर आगे
पार्टी | सीटों का रुझान |
कांग्रेस | 13 |
AAP | 89 |
अकाली दल+ | 7 |
बीजेपी+ | 5 |
अन्य | 3 |
पंजाब में जीत का फायदा AAP को राज्यसभा चुनाव में भी मिलेगा
पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलने का फायदा अप्रैल में होने वाले पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के चुनाव में भी मिलेगा. राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दूलो, सुखदेव सिंह ढींडसा, नरेश गुजराल और अंबिका सोनी का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. जिसके बाद पंजाब से इन 5 राज्यसभा सीटों पर अप्रैल में चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने पांच राज्यसभा सदस्यों को आसानी के साथ राज्यसभा में भेज सकती है.
बन सकती है AAP की सरकार
2017 पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के अमित विज ने अश्विनी कुमार को 11,170 वोटों के अंतर से हराया था. पंजाब की बात करें, तो यहां 117 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले गए थे. जिनके नतीजे आज जारी होंगे. रुझानों के अनुसार, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. यहां दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे पर शिरोमणि अकाली दल हैं. जबकि बीजेपी और अन्य पार्टी बुरी तरह हारती दिख रही हैं.