पिछले कुछ समय से नागा चैतन्य के डिजिटल डेब्यू करने के बारे में खबरें चल रही हैं। आज, अभिनेता ने आधिकारिक तौर पर अपने वेब शो, डूथा की एक तस्वीर पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की।

साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते है। वहीं अब उनको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसको लेकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। हाल ही में पता चला है कि, नागा चैतन्य अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे है.
नागा चैतन्य एक वेब सीरीज में नजर आएंगे जिसका नाम ‘डूथा’ है। इसी को लेकर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वो अपनी टीम के साथ नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नागा चैतन्य ने एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि, वो अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड है और वो सेट पर बहुत मस्ती करते है जिससे उनको खुशी मिलती है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में # डूथा भी लिखा।
आप फोटो में देख सकते है कि, नागा चैतन्य पूरे ब्लैक लुक में नजर आ रहे है और उन्होंने हाथ में घड़ी पहन रखी है। उनका स्टाइल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते है। नागा चैतन्य इस वक्त काफी सारे प्रोजेक्ट में बिजी है। वो आमिर खान कि फिल्म लाल सिंह चड्डा से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है और अब वो ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाने को तैयार है।
नागा चैतन्य तब ज्यादा चर्चाओं में आए जब उनका रिश्ता सामंथा रुथ प्रभु के साथ टूट गया। रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा ने अपनी शादी की साड़ी नागा चैतन्य को वापस कर दी है। बताया जा रहा है कि वो साड़ी नागा चैतन्य की दादी की थी। फिलहाल जो भी हुआ नागा चैतन्य आगे बढ़ चुके है और वो साउथ, बॉलीवुड के बाद ओटीटी पर एंट्री करने को तैयार है।