ऋतिक रोशन और सबा आजाद इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। उन्हें हाल ही में मुंबई के एक कैफे में एक साथ स्पॉट किया गया था। एक-दूसरे का हाथ थामे कैफे से बाहर आते ही वे भनभनाने लगे।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों हर तरफ चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कोई फिल्म या उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक्टर की पर्सनल लाइफ हैं। जी हां, बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर हाथों में हाथ डाले देखा गया था। हालांकि शुरुआत में सबा आजाद ने अपना चेहरा छुपाया हुआ था, जिसकी वजह से उनको कई लोग पहचान नहीं पा रहें थे। लेकिन बीते दिनों जैसे ही सबा आजाद की तबीयत बिगड़ी, वैसे ही ऋतिक रोशन तुरंत उनके घर पहुंचे और उनके परिवार का ख्याल रखते दिखाई दिए।
वो बात अलग है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। हालांकि इन दोनों को कई जगह साथ देखे जानें पर फैंस ये कयास लगाने लगे थे कि ये जल्द ही शादी करने वाले है। इसी बीच अब ऋतिक रोशन के एक करीबी दोस्त ने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
एक मीडिया हाउस से बातचीत करने के दौरान ऋतिक रोशन और सबा आजाद के करीबी दोस्त ने कहा, ‘दोनों एक दूसरे को पसंद हैं। इतना ही नहीं अभिनेता की फैमिली को भी सबा का स्वभाव पसंद आया है। ऋतिक रोशन के परिवार को सबा की सिंगिंग भी काफी पसंद आई। हालांकि कुछ समय जब सबा ऋतिक के घर गई थीं तो उन्होंने वहां एक म्यूजिक सेशन भी रखा था और ये उनके परिवार को बेहद अच्छा लगा था। ऋतिक और सबा भले ही एक साथ हैं लेकिन उन्हें कोई जल्दीबाजी नहीं है।’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बताया जा रहा था कि ये कपल एक दूसरे को पिछले 2-3 महीनों से डेट कर रहे हैं। हालांकि ये सच नहीं है कि दोनों एक एलीट डेटिंग ऐप पर मिले थे। दोनों की मुलाकात ट्वीटर पर हुई थी, दोनों के बीच नजदीकियां तब बढ़नी शुरू हुई जब ऋतिक रोशन ने एक वीडियो लाइक और शेयर किया। जिसमें सबा आजाद थीं, जिसके लिए सबा ने उन्हें डायरेक्ट मैसेज के जरिए धन्यवाद दिया और फिर दोनों की बातें शुरू हो गईं थी।