
आज न क्रिकेट, न कोरोना, न रूस-यूक्रेन युद्ध , न चीन-पाकिस्तान । अगर आज भारत में बात हो रही है तो सिर्फ चुनाव रिजल्ट की । आज भारत की पूरी जनता की निगाहें सिर्फ चुनाव के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। भारत में सबसे ज्यादा बात उत्तर प्रदेश की है,क्योकिं सियासत के हैवीवेट्स यहीं दंगल लड़ रहे हैं। नाम जुड़ा है तो योगी और मोदी का तो देश के साथ दुनिया की भी नजर यहीं है।
वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रूझान भी आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रूझानों में भाजपा आगे है। दूसरे नंबर पर सपा और तीसरे पर बसपा है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से और करहल से अखिलेश आगे चल रहे हैं।