मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत राजस्थान महाराष्ट्र में आज बारिश का अनुमान लगाया है

राजस्थान में गर्मी की आहट से पहले अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को मौसम ने करवट ली जिसके बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई. वहीं जोधपुर, पाली, सिरोही जिले में कई जगहों पर जमकर हुई बारिश के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी गई. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार देर रात कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से आधे राजस्थान में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर बताया था कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर इन दिनों खेतों में गेहूं, जौ, चना सहित अन्य फसलें खड़ी है जिसके बाद बारिश की संभावना से किसानों को फसलों के नुकसान होने की चिंता सताने लगी है.
पश्चिमी राजस्थान में बारिश और ओले
पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में मंगलवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं मौसम विभाग ने 8 और 9 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, सिरोही, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है.