फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाये.

भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है. भारत ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज से रोमांचक मैच में तीन रन से हार मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ किसी भी हाल में जीत चाहेगी. यह मैच हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर पहला मैच जीता था जहां मिताली राज और हरमनप्रीत कौर जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. जीत के लिये 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई. भारत के हाथों 50 ओवरों के प्रारूप में यह उसकी लगातार 11वीं हार थी.
भारत के टॉप ऑर्डर को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप क्रम फ्लॉप रहा था जिससे टीम की कप्तान मिताली राज काफी निराश थी. मिताली ने मैच के बाद कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम पहला मैच जीत गये लेकिन काफी चीजों पर काम करना है. जब आप मध्यक्रम में विकेट गंवाते हो तो इससे काफी दबाव बन जाता है. इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम को रन बनाने पड़ेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘जब आपके पास स्नेह (राणा), दीप्ति (शर्मा) और पूजा (वस्त्राकर) जैसे ऑल राउंडर हो, तो हमारा बल्लेबाजी लाइन अप बढ़ा ही है. उम्मीद है कि पूजा अगले मैच से पहले ठीक होंगी.’
भारत और न्यूजीलैंड की महिला वर्ल्ड कप 2022 में कब होंगी आमने-सामने ?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 10 मार्च ( गुरुवार) को आमने सामने होंगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा. टॉस सुबह छह बजे होगा.
कहां देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं