भारत ने ऑपरेशन गंगा के तहत 9 बांग्लादेशी नागरिकों को भी रेस्क्यू किया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.

देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत न सिर्फ भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है, बल्कि अन्य नागरिकों को भी उनके संबंधित देशों तक पहुंचाया जा रहा है. इस ऑपरेशन की मदद से भारत ने 9 बांग्लादेशी नागरिकों को भी रेस्क्यू किया है. अपने नागरिकों को रेस्क्यू किए जाने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
भारत ने पाकिस्तान, नेपाल और ट्यूनीशिया सहित कई देशों के नागरिकों को यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत बचाया है. इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान की एक छात्रा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो भारत सरकार को संघर्षग्रस्त राष्ट्र से निकालने के लिए धन्यवाद देती हुईं नजर आ रही थीं. पाकिस्तान की छात्रा अस्मा शफीक रेस्क्यू किए जाने के बाद कीव में भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.
पीएम ने की थी हसीना की तारीफ
यहां आपको यह भी बताना जरूरी है कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने में उनके नेतृत्व की सराहना करते हुये भारत-बांग्लादेश संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की प्रतिबद्धता जतायी थी.
प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
पीएमओ ने कहा कि सिद्दीकी ने भारत-बांग्लादेश की मित्रता को मजबूत करने और संकट के समय विशेष रूप से कोविड -19 महामारी के दौरान बांग्लादेश के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.