काजोल ने महिला दिवस के मौके पर फैंस से बात की. इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इस चैट सेशन के बीच एक फैन ने काजोल से रानी मुखर्जी को लेकर सवाल पूछा. फैन ने पूछा कि प्लीज रानी मुखर्जी के बारे में बताओ. वो इंस्टाग्राम पर क्यों नहीं हैं

इस पर काजोल ने जवाब दिया, रानी को फोन करती हूं, ये बहुत सीरियस है. बता दें कि काजोल और रानी काजिन बहन हैं और दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब हैं.
वहीं एक फैन ने ये भी पूछा कि आप अपनी बेटी को वुमन एम्पावरमेंट यानी महिला सशक्तिकरण को लेकर क्या सिखाती हैं? इस पर काजोल ने जवाब दिया, मुझे कुछ सिखाने की जरूरत नहीं. मैं खुद उससे सीखती हूं.
बता दें कि काजोल की बेटी न्यासा फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं. वह बाकी स्टार किड्स की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती हैं. लेकिन फैंस को न्यासा काफी पसंद हैं. इतना ही नहीं, न्यासा के नाम के तो अभी से सोशल मीडिया पर कई फैंस अकाउंट्स हैं.
न्यासा का फिल्मों में इंट्रेस्ट नहीं हैं. वह बाकी के स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड में काम करना नहीं चाहती हैं. उन्हें इस इंडस्ट्री से दूर रहना पसंद है.