
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होगी, उससे पहले सोमवार को आए एग्जिट पोल में ज्यादातर ने यूपी में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया है। जिसके बाद ईवीएम पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। नतीजों से पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर यूपी के कई जिलों में हंगामा हो रहा है। यूपी के वाराणसी, अलीगढ़, सोनभद्र, बदायूं, बरेली, आगरा, मेरठ समेत कई 20 जिलों में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने स्ट्रांग रूम की निगरानी सतर्कता के साथ कर रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं से आह्लावन किया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। वाराणसी में सोमवार सपा कार्यकर्ताओं ने दो वाहनों में ईवीएम को पहड़िया मंडी से बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, वाहनों में तोड़फोड़ की, कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।
मिर्जापुर में भी देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
ईवीएम में छेड़छाड़ या अदला-बदली के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में प्रदर्शन किया है। मंगलवार देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। एसपी सिटी ने कहा कि जिस कमरे से बीप आने की आवाज का दावा किया जा रहा है उसमें ईवीएम को रखा ही नहीं गई है।
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर शाम वाराणसी के पहड़िया मंडी में हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि दो वाहनों में ईवीएम को पहड़िया मंडी से बाहर ले जाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने दोनों वाहनों के चालकों को कब्जे में ले लिया। स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम के बाहर अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।
गोलगड्डा में भी सड़क पर उतरे सपाई, गाड़ी में की तोड़फोड़
पहड़िया मंडी स्ट्रांग रूम से ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने गोलगड्डा तिराहा पर भी जाम लगा दिया। इस दौरान अराजकतत्वों ने भाजपा झंडा लगी एक एसयूवी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। माहौल तल्ख होता देख भारी पुलिस फोर्स इलाके में तैनात की गई है। बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं सहित दो हजार से अधिक लोग सड़क पर उतर आए। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
मतगणना स्थल में घुसे कचरा वाहन में पोस्टल बैलट मिलने पर हंगामा
बरेली में एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार की मौजूदगी में मतगणना स्थल में घुसे कचरा वाहन में पोस्टल बैलट पाए जाने के बाद सपाइयों ने हंगामा कर दिया। दूसरी पार्टियों के लोगों के पहुंचने के बाद माहौल गरमा गया। मंगलवार शाम करीब छह बजे एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार के साथ वहां की नगरपालिका की एक कचरा गाड़ी मतगणना केंद्र के अंदर घुसी तो वहां पहले से निगरानी करने बैठे सपाइयों ने शक होने पर उसे रोक लिया। कचरा गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें पोस्टल बैलट की तीन बक्से रखे थे। इस पर सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम ने पोस्टल बैलट को ब्लैंक बताकर सपाइयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला तूल पकड़ गया।
सोनभद्र में मतगणना स्थल के पास नायब तहसीलदार के वाहन में मिला बैलेट पेपर, हंगामा
सोनभद्र में मतदान के बाद मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में मतगणना स्थल के आसपास जुटे सपाइयों ने बैलेट पेपर लेकर जा रहे वाहन रोक लिया। यह वाहन नायब तहसीलदार घोरावल का था। कुछ ही देर में काफी संख्या में सपाई पहुंच गए और गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही फोर्स पहुंच गई। जांच हुई तो बैलेट पेपर सादा था। एडीएम राकेश सिंह के काफी समझाने के बाद वे शांत हुए।
मतगणना स्थल पर भाजपाइयों को देख भड़के सपाई, हंगामा
वाराणसी और बरेली में ईवीएम को लेकर हुए हंगामे की गर्माहट अलीगढ़ भी पहुंच गई। मंगलवार को देर शाम सपा कार्यकर्ताओं ने धनीपुर मंडी स्थित मतणगना स्थल पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सपाइयों का कहना था कि भाजपा विधायकों को अंदर जाने दिया जा रहा है, जबकि सपाइयों को रोका जा रहा है। डीएम के निर्देश पर एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार सोनी ने तीन और सपा कार्यकर्ताओं को तैनात रहने की अनुमति दी, इसके बाद मामला शांत हुआ।
हार की घबराहट में आरोप लगा रहे हैं अखिलेश : केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में सपा की करारी हार नजर आ गई है। इसकी बौखलाहट व घबराहट में अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग और अधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अखिलेश के लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार में वापसी देखने के बाद सपा के गुंडे, अपराधी, ठगबंधन के सहयोगी बौखलाए हुए हैं। सपा अध्यक्ष व उनके सहयोगी आरोप लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव को 10 मार्च तक धैर्य रखना चाहिए। जनता ने जो भी जनादेश दिया है, वह सामने आएगा। निर्वाचन आयोग व अधिकारियों पर आरोप लगाना अखिलेश को शोभा नहीं देता है।
जनता ने सपा को कर दिया दफा : ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘एमवाई- मोदी, योगी’ फैक्टर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से निर्वाचन आयोग और सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। कहा, जनता ने सपा को कर दिया है दफा, इसलिए अखिलेश यादव दस मार्च से पहले ही कहने लगे हैं ईवीएम बेवफा। ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अखिलेश यादव चुनाव के दौरान ही समझ गए थे कि जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है। अखिलेश और रालोद की पहली सूची में जेल और बेल वाले उम्मीदवार थे। सपा की सूची में उम्मीदवार कम थे, बल्कि जनता की उम्मीदों पर वार करने वाले ज्यादा थे। सपा का चाल चरित्र और चेहरा सामने आया है।