किचन में मौजूद ये इंग्रेडिएंट बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ये बालों से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स जैसे बालों का झड़ना, रूसी और ड्राइनेस को दूर करने में कारगर माना जाता है.

स्कैल्प के लिए
बालों में डैंड्रफ स्कैल्प में खुजली का कारण बन जाता है. इससे निजात पाने के लिए आपको दो चम्मच चायपत्ति, तुलसी की कुछ पत्तियां और नीबू के रस की जरूरत पड़ेगी. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले पैन में पानी गर्म करें और इसमें चायपत्ति के साथ तुलसी के पत्ते भी डाल दें. उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और इस पानी को ठंडा होने दें. अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे तैयार किए हुए पानी को बालों में लगाएं. करीब 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें.
रूखे बालों के लिए
बालों से रूखापन दूर करने के लिए दो चम्मच चायपत्ति पानी में डालकर उबालें. ठंडा होने पर इस पानी में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें और अच्छे से मिला लें. इस पानी को स्कैल्प और बालों में लगाएं और करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब हल्के हाथों से इसकी स्कैल्प और बालों में मसाज करें और फिर ठंडे पानी से इस पानी को बालों से रिमूव कर दें.
बालों को करें कलर
देखा जाए तो आजकल लोगों को कम उम्र में ही बालों के सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. चायपत्ति के नुस्खे की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके लिए चायपत्ति का पानी तैयार करें. जब यह पानी ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर इसमें हीना पाउडर मिलाएं. तैयार की हुई मेहंदी को बालों में लगाएं. ऐसा कई बार करने के बाद आप बालों में कलर देखा पाएंगी.