रूस-अमेरिका जंग का आज 13वां दिन है. दो दौर की बातचीत के बाद भी दोनों देश के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है. हमलावर रूस को यूक्रेन सैन्य शक्ति के साथ-साथ रणनीतिक और कूटनीति तौर पर जवाब देने में लगा है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबास का दावा है कि रूस ने 5 मार्च तक इस संघर्ष में अपने 11,000 सेना के जवानों को खो दिया है. इसके अलावा रूसी सेना के 80 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर यूक्रेन ने मार गिराए हैं. साथ ही 270 रूसी टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेन ने तबाह कर दिया है.
यूक्रेन में रूस के 11 हजार जवानों की हो चुकी मौत
यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमेंट के मुताबिक 24 फरवरी से अब तक रूस के 11 हजार जवानों की मौत हो चुकी है. वहीं, 303 यूनिट टैंक बर्बाद हो चुके हैं. इसके अलावा बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के 1036 यूनिट्स, 120 आर्टिलरी सिस्टम, 56 एमएलआरएस, 27 एयर डिफेंस सिस्टम, 48 एयरक्राफ्ट, 80 हेलीकॉप्टर, 474 ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और 3 बोट तबाह हो चुके हैं.
जेलेंस्की ने रूस को याद दिलाया समझौता
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि सोमवार को उनके देश को मानवीय आधार पर गलियारा देने के लिए हुए समझौते के बावजूद रास्ते ‘रूसी टैंक, रूसी रॉकेट और रूसी बारूदी सुरंग’ से पटे रहे. जेलेंस्की ने मध्य रात्रि को जारी वीडियो संदेश में आरोप लगाया, ‘मारियुपोल में बच्चों सहित आम लोगों तक खाना और दवाएं पहुंचाने के लिए जिस रास्ते पर सहमति बनी थी, उन सड़कों पर भी बारूदी सुरंग बिछाई गई थी.’
जेलेंस्की द्वारा सोमवार रात को जारी वीडियो संदेश में वह अपने कार्यालय में नक्काशीदार मेज के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं जो साबित करता है कि वह कीव में ही मौजूद हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को वार्ता के दौरान रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से के बजाय उसके देश और सहयोगी बेलारूस के रास्ते लोगों को निकलने देने का प्रस्ताव किया था. जेलेंस्की ने कहा,‘यह महज निराशवादी कदम है.’ उन्होंने कहा कि रूस छोटा सा गलियारा खोल केवल दुष्प्रचार कर रहा है.
यूक्रेनी विदेश मंत्री विदेश मंत्री का रूसी राष्ट्रपति से कहना है, ”पुतिन, यूक्रेन को अकेला छोड़ दो. आप यह युद्ध नहीं जीतेंगे. यह रूसियों की जिंदगी को बचाने और इस खूनखराबे को खत्म करने का समय है.” उन्होंने रूस पर कसते शिकंजे को लेकर कहा कि पहले से ही 113 कंपनियों ने रूस में काम करना बंद कर दिया है. मैं उनके फैसलों की सराहना करता हूं. बता दें कि रूस के खिलाफ पश्चिमी और यूरोपियन देशों की अपील पर Puma, Payoneer, Paypal, Adobe, IBM, Visa और Mastercard जैसे ब्रांड्स ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है. उधर, रूस ने मारिरोपोल और वोल्नोवाखा में लड़ाई फिर से शुरू हो गई है. इससे पहले मानवीय गलियारा बनाने देने के लिए अस्थायी युद्धविराम किया जाना था, लेकिन रूसी सैनिकों की गोलाबारी ने यह सीजफायर टूट गया.
यूक्रेनी शहर मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने शनिवार रात दावा किया कि रूसी सेना ने उनके शहर में गोलाबारी तेज कर दी है, जिसमें हवाई जहाज का इस्तेमाल.भी शामिल है. पोर्ट सिटी रूसी सेना की घेराबंदी से बहुत ही बुरी स्थिति में है. रिहायशी ब्लॉकों पर लगातार गोलाबारी जारी है और हवाई जहाज रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं.
वहीं, यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सैटेलाइट इंटरनेट टर्मिनल स्टारलिंक के साथ अपना फोटो जारी किया है. उन्होंने बताया है कि इस एसआईटीएस का इस्तेमाल राजधानी के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और इसकी रक्षा के लिए किया जाएगा.