एक इंटरव्यू में अनघा भोसले ने खुलासा करते हुए बताया- ‘यहां बहुत पॉलिटिक्स है और लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं.

शो अनुपमा इस वक्त दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस शो के सभी कलाकार आपस में घुले मिले नजर आते हैं. लेकिन अब खबर है कि शो की एक एक्ट्रेस ने ‘अनुपमा’ को अचानक छोड़ दिया है और आध्यात्म की तरफ मुड़ गई हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शो में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अनघा भोसले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से अनघा के फैंस काफी मायूस हैं. फैंस ऐसे में पूछ रहे हैं कि आखिर अनघा ने ऐसे अचानक ही शो क्यों छोड़ दिया? इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस ने अब खुद बताई है.
सिर्फ अनुपमा शो ही नहीं, एक्टिंग वर्ल्ड से कर लिया है क्विट
बता दें, एक्ट्रेस ने इस शो को ही नहीं बल्कि एक्टिंग ही छोड़ दी है. अनुपमा एक्ट्रेस अनघा भोसले ने ऐलान किया है कि वह शो ही नहीं एक्टिंग को भी अलविदा कह रही हैं. अनघा के मुताबिक, वह अपनी जिंदगी में शांति चाहती हैं. ऐसे में वह इस भाग दौड़ भरी जिंदगी से ऊब गई हैं और आध्यात्म की राग पर निकल पड़ी हैं.
जाने से पहले खत्म की शो अनुपमा की शूटिंग
एक्ट्रेस ने शो से क्विट करने से पहले ‘अनुपमा’ शो में अपना बचा हुआ ट्रैक खत्म किया है. शूटिंग पूरी करने के बाद अब वह एक्टिंग फील्ड से अलग हो गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे का उनका असल कारण क्या है? अनघा ने बताया है कि इंडस्ट्री के दोगलेपन से उनका मन भर गया है जिसके बाद अब वह इस एक्टिंग वर्ल्ड से दूरियां बना रही हैं. उन्होंने साफ साफ कहा कि वह इंडस्ट्री के दोगलेपन से परेशान हो गई थीं. वह अब और यहां सरवाइव करना नहीं चाहती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा- ‘यहां इतना कॉम्पिटीशन है कि लोग एक दूसरे को कुचल कर आगे बढ़ने में भी परहेज नहीं कर रहे. मैं इस निगेटिविटी से दूर चली जाना चाहती हूं, मैं अपनी जिंदगी में शांति चाहती हूं.’ अनघा के यू इंडस्ट्री छोड़ने पर ‘समर’ ने भी रिएक्ट किया है. अनघा के शो क्विट करने को लेकर को-स्टार पारस कलनावत ने कहा है कि वह एक्ट्रेस के साथ काम करने के आदी हो गए थे.
उन्होंने कहा- ‘मुझे तो अनघा के साथ काम करने की आदत सी हो गई थी. हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. मैं उनके फैसले पर तो कुछ नहीं कह सकता. लेकिन मैं उन्हें काफी मिस करूंगा.’