सीएम योगी ने यूपी में परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करने की बात कही है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और पात्र व्यक्ति तक पहुुंचा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यूपी में जो ट्रेंड चला है कि परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. जातिवाद को खत्म करना है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के मतदान से पहले न्यूज़ 18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करने की बात कही है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और पात्र व्यक्ति तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यूपी में जो ट्रेंड चला है वह परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. जातिवाद को खत्म करना है. राजनीति का एजेंडा गरीब तय करेगा. नौजवान तय करेगा, महिलाएं तय करेंगीं और किसान तय करेगा.
भाजपा में जातिवाद और परिवार की राजनीति नहीं होती है. भाजपा ने यह किया है इसलिए जनता का समर्थन उसे मिला है. यूपी में 80 फीसदी सीटें भाजपा जीतेगी. 20 फीसदी में बंटवारा होगा.
सीएम योगी ने एंकर द्वारा पूछे गए उनके पुराने दौर के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि वह पुराने दौर से अलग नहीं हैं. हम जब सन्यास लेते हैं तो सेवा को ही चुनते हैं. हमने अपने लिए चुनाव. मुझे सार्वजनिक जीवन में आने के लिए कहा गया. गोरखपुर ने बार बार चुनाव जिताया. सेवा का वह संकल्प हमारा आज भी जारी है. सन्यासी के रूप में जो सीमित क्षेत्र था तो उसे ही आगे बढ़ाया है.
सीएम योगी से पूछे गए बहन की आर्थिक हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठना पड़ेगा. मोदी जी पूरे देश के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं. मैं यूपी के 25 करोड़ लोगों के लिए कार्य करता हूं. यदि मैं एक परिवार में होता तो सीमित कार्य करता. एक बहन के हित के लिए कार्य करता. अब मुझे लाखों बहनों के लिए कार्य करने का अवसर मिला है.
रामगढ़ प्राकृतिक झील पर बोले योगी
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर की रामगढ़ प्राकृतिक झील है. यह 1400 एकड़ में फैली है. कभी ये क्षेत्र अराजक तत्वों का केंद्र माना जाता था. अपराधियों का गढ़ था. भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यों का परिणाम है कि यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. बोटिंग का केंद्र बन गया है. यहां परिवार के साथ लोग आते हैं. यहां लोग आकर इस झील का आनंद उठाते हैं. यहां शानदार लाइटिंग की व्यवस्था है. यह सैकड़ों हजारों लोगों के लिए आजीविका का केंद्र भी है.सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद हमने अपने संकल्पों को पूरा किया है. इसे ईमानदारी के साथ पूरा किया.अपराधियों पर कार्रवाई हुई और दूसरा पार्ट इसी पर आगे बढ़ेगा.