रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हमले तेज कर दिए हैं. इस बीच आज एक बार फिर पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बात की.

रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की है. भारत सरकार के सूत्र के अनुसार, फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की है. प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया. उन्होंने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन भी मांगा है.
रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले करना शुरू किया था. जिसके बाद पहली बार पीएम मोदी ने 26 फरवरी को जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ हुए मतदान से दूरी बनाई थी. जिसके चलते जेलेंस्की ने पीएम से कहा कि भारत यूक्रेन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समर्थन दे. हालांकि भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है. उसने युद्ध के समाधान के लिए कूटनीति को जरूरी बताया है. भारत ने यूक्रेन युद्ध की निंदा की है, साथ ही रूस के खिलाफ मतदान से भी दूरी बनाई है.