अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का एक नया गाना रिलीज हो गया है। सारे बोलो बेवफा में अक्षय कुमार को अपने डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे ‘का अक्की फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अक्षय कुमार ने अपने फैंस को थोड़ी सी राहत पहुंचाई है फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर के. जी हां, फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से नया गाना सामने आया है- ‘सारे बोलो बेवफा’ गाने में अक्षय कुमार का निराला अंदाज देखने को मिल रहा है, वीडियो में बच्चन पांडे का रूप लेकर अक्षय कृति सेनन से कहते हैं कि उनकी फिल्म में मार धाड़ है लेकिन एंटरटेनमेंट कहां है? इसके बाद शुरू होता है बच्चन पांडे के डांस वाला गाना. गाने में अक्षय एक शादी में घुस कर डांस करते दिखते हैं और गाते हैं ‘सारे बोले बेवफा’.
यहां देखें गाना:-
बता दें, सारे बोलो बेवफा गाना बी प्राक ने गाया है, लिरिक्स और कंपोजिशन जानी की है और म्यूजिक को प्रोग्राम भी बी प्राक ने ही किया है. इससे पहले भी फिल्म बच्चन पांडे से एक और गाना सामने आया था- ‘मार खाएगा’. इस वीडियो में भी अक्षय कुमार कमाल का डांस करते दिख रहे थे.
इस गाने में भी अक्षय कुमार उग्र किस्म के लग रहे हैं, गाने के बोल में भी काफी मारधाड़ की बातें सुनाई देती हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बताते चलें, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ में ढेर सारा एक्शन औऱ सरप्राइज है. ‘बच्चन पांडे’ स्टार अक्षय कुमार फरहाद सामजी के साथ पहले ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ भी कर चुके हैं. अब बच्चन पांडे इनकी चौथी फिल्म है, जिसमें वह साथ में काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार की ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. फिल्म का ट्रेलर जब सामने आया था तब ही लोगों के धमाकेदार रिएक्शन सामने आए थे. ट्रेलर में कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका में हैं, वहीं वह ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक खतरनाक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है. इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है. ये दोस्त हैं- अरशद वारसी. इस बीच ये दोनों बड़ी मुसीबत में फंसते नजरआएंगे जो फैंस के लिए किसी फन राइड से कम नहीं होगी.