
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह आईटीए अवॉर्ड्स में शामिल हुई। इस दौरान आलिया बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं। आलिया ने सिल्वर रंग की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में अपना लाजवाब लुक शेयर किया। अब आलिया का लुक लगातार वायरल हो रहा है और कई लोग जहां इस लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो ट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

आलिया की साड़ी एथिकल डेमी-कॉउचर लेबल, ब्लोनी एटेलियर के कलेक्शन में से एक है। उन्होंने इस साड़ी को एक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जिसमें एक प्लंजिंग वी नेकलाइन और बैकलेस डिटेलिंग है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी कम एक्सेसरीज से स्टाइल किया है। लुक को कम्पलीट करने के लिअ उन्होंने स्टेटमेंट सिल्वर लेयर्ड इयररिंग्स, मैचिंग फुट वियर और रिंग्स को चुना। आलिया का ये लुक डिनर पार्टी के लिए बेहतरीन है।
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
आलिया के लुक पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इसे फॉइल पेपर कह रहे हैं तो कुछ पॉलीथीन जैसी साड़ी ।

