राशि के अनुसार किसी भी जातक के गुण, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. हर राशि के गुण और अगुण अलग-अलग होते हैं. आइए जानें वो कौन सी राशियां है जो बहुत ही लापरवाह स्वभाव की होती है.

हम सभी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में जरूर जानते होंगे जो बहुत ही लापरवाह स्वभाव के होते हैं. चाहे ऑफिस की मीटिंग के लिए देरी हो या कॉलेज की प्रेजेंटेशन पूरी न हो इनका कोई भी काम समय से पूरा नहीं होता है. कई बार इनका लापरवाह रवैया लोगों को पसंद नहीं आता है. इस स्वभाव के पीछे ज्योतिष भूमिका भी हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र में सभी 12 राशियों के बारे में बताया गया है. हर राशि का गुण और अवगुण अलग-अलग होता है. राशि के अनुसार किसी भी व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी 5 राशियों का जिक्र किया गया है जो बहुत ही लापरवाह होती हैं. इनकी लापरवाह की आदत इन्हें कई बार परेशानी में भी डाल देती हैं. आइए जानें कौन सी हैं ये राशियां.

मिथुन राशि : इस राशि के जातक बहुत ही मनमौजी होते हैं. इनका जो मन करता है ये वहीं करते हैं. ये परिणामों के बारे में ज्यादा सोचते नहीं है. इनका लापरवाह रवैया कई बार इन्हें मुश्किल में डाल देता है. हालांकि इस राशि के लोग खुले विचार के होते हैं.

सिंह राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक बहुत लापरवाह स्वभाव के होते हैं. ये अपने सामान को भी अव्यवस्थित तरीके से रखते हैं. ये अपनी भी परवाह नहीं करते हैं. हालांकि इस राशि के जातक बहुत ईमानदार और सच्चे होते हैं. ये जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. लेकिन इनका लापरवाह स्वभाव इन्हें कई परेशानियों में डाल देता है.

धनु राशि : इस राशि के जातक बहुत ही आलसी होते हैं. इन्हें बहुत ही लापरवाह माना जाता है. हालांकि ये बहुत ही समझदार और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग जीवन चीजों की ज्यादा परवाह नहीं करते हैं. ये हमेशा सच का साथ देते हैं. कई बार इनके लापरवाह स्वभाव के कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.