
रूस और यूक्रेन का युद्ध आज लगातार 12वें दिन भी जारी है. वैश्वि दबाव और तमाम सख्त प्रतिबंधों के बावजूद भी रूस ने हमले तेज कर दिए हैं. वो यहां के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है, जिसके चलते लोगों की निकासी कराने में दुनियाभर के देश दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.
इससे पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात करेंगे. वह पहले भी पुतिन और जेलेंस्की से बात कर चुके हैं. पीएम मोदी ने पहली बार 26 फरवरी को जेलेंस्की से बात की थी. उस वक्त जेलेंस्की ने उनसे संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ भारत का साथ मांगा था. हालांकि भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है. उसने संयुक्त राष्ट्र में भी रूस के खिलाफ हो रहे मतदान से दूरी बनाई है.
यूक्रेन के राजदूत ने लगाई थी मोदी से गुहार
रूस के हमले के एलान के बाद यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें। राजदूत ने कहा था कि मोदी जी इस समय बहुत बड़े नेता हैं, हम उनसे मदद की अपील करते हैं, दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है।