आज की गिरावट के बाद बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 241.35 लाख करोड़ पर बंद हुआ. आज निवेशकों के करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार पर भयंकर दबाव देखा गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1950 अंकों से ज्यादा तक की गिरावट आई. इस स्तर पर खरीदारी से बाजार का सेंटिमेंट थोड़ा सुधरा और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1491 अंकों की गिरावट के साथ 52842 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 382 अंकों की तेजी के साथ 15863 के स्तर पर बंद हुआ. आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर गिरावट के साथ और पांच शेयर तेजी के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल, एचसीएल, टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी में तेजी रही. इंडसइंड बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
आज की गिरावट के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 241.35 लाख करोड़ पर बंद हुआ. बीते सप्ताह शेयर बाजार का मार्केट कैप 246.79 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ था. आज की गिरावट में निवेशकों के 5.44 लाख करोड़ रुपए डूब गए. आज कुल 3594 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. 2593 शेयर गिरावट के साथ और 865 शेयर तेजी के साथ बंद हुए.