मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन रवींद्र जडेजा के नाम रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के इस ‘रॉकस्टार’ ऑलराउंडर ने अपने बल्ले से जमकर प्रहार किया और एक शानदार पारी खेलकर भारत को पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. जडेजा ने 175 रनों (नाबाद) की जबरदस्त पारी खेली और कुछ रिकॉर्ड भी बनाए, जिसमें महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया

रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में ही अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा शतक था. इसके बाद उन्होंने दूसरे सेशन में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और पारी घोषित होने से पहले 175 रन बनाए, जो न सिर्फ उनके करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई, बल्कि 36 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी टूट गया. जडेजा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बना दिया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ ही 163 रन बनाए थे.
अपनी 175 रन की पारी के दौरान जडेजा ने 228 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों के साथ 3 छक्के भी जमाए. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 574/8 के स्कोर पर पारी घोषित की. मोहाली के मैदान पर भारत का टेस्ट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 516 रन बनाए थे.