रूसी मीडिया ने दावा किया था कि युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोड़कर फरार हो गए हैं. जिसके बाद जेलेंस्की सामने आए और कहा कि हम रूस की सेना के साथ एकजुट हैं, अंतिम सांस तक लड़ेंगे.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की देश छोड़कर भागने की भी खबर आई थी. इस खबर के फैलते ही राष्ट्रपति जेलेंस्की पहली बार सामने आए और कहा कि हम आखिरी सांस तक रूस के खिलाफ लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन एकजुट है. साथ ही उन्होंने यूरोपीय देशों से अपील की है कि वो चुप न बैठें, यूक्रेन का साथ दें. दरअसल, रूस की मीडिया ने शुक्रवार देर शाम दावा किया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की अपना देश छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं.
वहीं रूस चारों तरफ से यूक्रेन पर कब्जा करने में लगा है. कई शहरों में लगातार रूसी सैनिक मिसाइल दाग रहे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ ही घंटों में रूस कीव पर कब्जा कर लेगा. रूसी सैनिको ने जेपोरिजजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया है. जिसके चलते वहां आग लग गई, जिसे वक्त रहते काबू में कर लिया गया. ये आग पांच मंजिला ट्रेनिंग केंद्र में लगी थी और इससे जेपोरिजजिया न्यूक्लियर प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. खबर ये भी आई थी रूसी सैनिकों के इस हमले में यूक्रेन के तीन सैनिकों की भी मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
भीषण मुकाम तक पहुंची रूस और यूक्रेन युद्ध
दोनों के बीच चल रहा जंग भीषण मुकाम पर पहुंच गई है. रूसी जवानों के हमले से बचने के लिए यूक्रेन के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. रूस ने ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक से कीव को दहला दिया है.