यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि वे पोलैंड भागे नहीं हैं, यूक्रेन में ही हैं।

यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि वे पोलैंड भागे नहीं हैं, यूक्रेन में ही हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय की ओर से भी दावा किया गया है कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की कीव में ही मौजूद हैं। यूक्रेन छोड़कर कही बाहर नहीं गए हैं। इससे पहले रूस की ओर से दावा किया गया था कि जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है और वे पोलैंड चले गए हैं।
जेलेंस्की ने नया वीडियो जारी करके का है कि वे पोलैंड नहीं भागे हैं। इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देशों से यूक्रेन के समर्थन में आने की अपील की है। वहीं यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भागे नहीं हैं, वो राजधानी कीव में ही हैं। यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास के पास एक रॉकेट का टुकड़ा भी मिला है। इस पर तंज कसते हुए जेलेंस्की ने कहा कि निशाना चूक गया।
पहले भी आई थीं देश छोड़ने की रिपोर्ट्स
इससे पहले भी ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने (जेलेंस्की) खुद ही इन रिपोर्ट्स को फर्जी बताया था और कहा था कि वह कीव में हैं. यहां तक की उन्होंने रूस के लोगों और दुनिया के नाम एक संदेश भी जारी किया था. जेलेंस्की ने देश से सुरक्षित निकालने की अमेरिका की मदद तक को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सवारी नहीं बल्कि हथियार चाहिए. वो ट्वीट कर और इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर कर पल-पल की जानकारी भी दे रहे हैं.
दुनियाभर के नेताओं से बात कर रहे जेलेंस्की
जेलेंस्की लगातार विश्व नेताओं से बात कर रहे हैं. इसकी जानकारी वो ट्विटर पर दे रहे हैं. एक दिन पहले ही रूस के सैनिकों ने यूक्रेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े जेपोरिजजिया परमाणु पावर प्लांट पर हमला कर दिया था. इसके प्रबंधन का काम फिलहाल यूक्रेन के ही हाथ में है. लेकिन इसपर रूस का कब्जा है. रूस ने बीते गुरुवार से जारी हमलों में अब तक यूक्रेन के तमाम शहरों को बर्बाद कर दिया है. दो राउंड की बैठक के बाद भी सीजफायर नहीं हुआ है. अब अगले हफ्ते तीसरे राउंड की बैठक हो सकती है.