
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। फोटो में एक्ट्रेस शादीशुदा लग रही और साथ में बॉलीवुड के भाईजान नजर आ रहे थे। कई लोग तो सच में ये मान बैठे हैं कि दोनों की शादी हो गई है और ये शादी दोनों ने गुपचुप तरीके से की है। इसी बीच एब फोटो की सच्चाई को लेकर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्श्न दिया है।
अब सोनाक्षी ने इस वायरल तस्वीर पर रियेक्शन देते हुए कहा है, ”क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि असली और एडिट की गई फोटो में अंतर न बता पाएं।”
सलमान खान ने इन फोटोज पर कोई रियेक्शन नहीं दिया है। देखा जाए तो उनकी ये फोटो दबंग मूवी की लग रही है। सोनाक्षी उसी फिल्म में सलमान खान की पत्नी बनी थीं और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि दोनों ने शादी कर ली है।