देश की बड़ी मिल्क कंपनी मदर डेयरी का कहना है कि दूध खरीद लागत में बढ़ोतरी हो गई है. इसीलिए दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में रविवार से मदर डेयरी के दूध की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है. मदर डेयरी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है. रविवार से दूध दो रुपए महंगा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि दूध खरीद लागत में बढ़ोतरी हो गई है.इसीलिए दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. मिल्क कंपनी ने यह घोषणा अमूल और पराग मिल्क फूड्स के 2 रुपए बढ़ाने के बाद की है. दोनों दूध कंपनियों ने दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था, जिसके बाद मशहूर कंपनी मदर डेयरी ने भी प्रति लीटर पर 2 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है.
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने जुलाई 2021 में दूध के रेट बढ़ाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि 2021 के बाद खरीद लागत में बढ़ोतरी हुई है, इसीलिए दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जा रहे हैं. मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब तक 57 रुपए का एक लीटर मिल रहा था, जो रविवार से 59 रुपए में खरीदना होगा.
ये हैं मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें
मदर डेयरी के मुताबिक बढ़ती खरीद की कीमतों, ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए 6 मार्च, 2022 से दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा रही है. रविवार से फुल क्रीम दूध 57 रुपए की जगह 59 और टोंड दूध 47 से बढ़कर 49 रुपए का हो जाएगा. मदर डेयरी का डबल टोंड दूध 41 रुपए की जगह 43 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. वहीं गाय के दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.