नेशनल गुटखा के यहां इनकम टैक्स विभाग ने घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हॉल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है. फिलहाल टीम कारोबारी और कर्मचारियों परिजनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेलवेगंज में स्थित गुटखा कारोबारी पुनीत अवस्थी के घर और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापामारी की है. बताया जा रहा है कि कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कारोबारी के कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है. बता दें कि कानपुर और कन्नौज में पिछले दिनों गुटखा कारोबारियों के यहां हुई छापामारी के बाद अब हरदोई में आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई शहर के मोहल्ला रेलवेगंज में स्थित किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक प्रवीण अवस्थी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने गुटका कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हॉल सहित 10 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है. इनकम टैक्स विभाग के टीम ने प्रतिष्ठानों में कारोबारी और कर्मचारियों परिजनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है. इस दौरान टीम ने जितने भी कर्मचारी थे उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए. ऐसे में किसी को भी बाहर निकलने की या बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं थी.
जानिए किन ठिकानों पर हुई छापेमारी
बता दें कि पुनीत अवस्थी का पूर्वी सिविल लाइन नघेटा रोड पर मकान है, जिसमें उन्होंने अपना ऑफिस भी बना रखा है. इस दौरान सुबह 7 बजे इनकम टैक्स की कार्रवाई यहीं से शुरू हुई थी. इसके साथ ही सीतापुर रोड जिंदपीर चौराहे पर स्थित दुकान, नघेटा रोड नियर आयकर विभाग स्थित गोदाम, लखनऊ रोड नानक गंज ग्रांट स्थित फैक्ट्री, एक दूसरी फैक्ट्री आशा नगर सहित कई ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की है.इससे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है.
जानें कैसे कमाई अऱबों की संपत्ति
वहीं, अवस्थी ब्रदर्स की शुरूआत पहले पान मसाला और सिगरेट की एजेंसी से हुई थी. हालांकि इस दौरान ये लोग हरदोई के डिस्ट्रीब्यूटर थे, जोकि ये काम अभी भी जारी है. इसके साथ ही कुछ साल पहले इन्होंने नेशनल मसाला शुरू किया, जो बाकी पान मसाला से जरा अलग था.इसमें सुपारी, इलायची, लौंग, एक पुड़िया में और तम्बाखू अलग से आती थी. समय बदला और बाकी पान मसाले भी तम्बाखू अलग-अलग बेचने लगे. ऐसे में कोविड के दौरान पान मसाले की सप्लाई भी बंद थी. कानपुर और लखनऊ से आने वाला पान मसाला जब बंद हुआ तब अवस्थी ब्रदर्स ने किशोर पान मसाला बनाना शुरू किया.ऐसे में पान मसाला का कारोबार भी बंद था. तब अवस्थी ब्रदर्स ने किशोर नाम का पान मसाला लांच कर मार्केट में उतारा था. गुपचुप तरीके से ये पान मसाला खूब बना और खूब बिका.