योगी ने कहा- मऊ में हमने 1,62,403 पात्रजन को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, 34,560 लाभार्थियों को आवास व 2,49,305 को व्यक्तिगत शौचालय और 4,26,70 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रदान की है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार के लिए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मऊ पहुंचे हैं. मऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 10 मार्च को हम सत्ता में वापस आएंगे और फिर किसानों को फ्री में मिलेगा ट्यूबवेल का कनेक्शन दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बीते 5 सालों में हमने 5 लाख को नौकरी दी है और 2 करोड़ को रोजगार से जोड़ा है. अगले 5 सालों में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. सीएम ने आगे कहा कि हम बेटी की शादी के लिए 1 लाख और कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी भी देंगे.
सीएम योगी ने आगे कहा– 1 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी ने ये कार्यक्रम रुकवा दिया, लेकिन अब हम 10 मार्च के बाद 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देंगे. समाजवादी पार्टी ने बुजुर्गों और दिव्यांग की जिस पेंशन को बंद किया उसे हमने 12 हज़ार सालाना शुरू किया था इस हम अब बढ़ाकर 18 हज़ार करने वाले हैं. हमारे इन कार्यों को देखकर सपा-बसपा की नींद हराम हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि ऋषि-मुनियों की तपस्थली, साहित्य की उर्वरा भूमि, मां कामाख्या जी के आशीर्वाद से अभिसिंचित क्रांतिभूमि व ऊर्जा उत्पादन के विशाल केंद्र में पीएम का आज हम स्वागत कर रहे हैं.