केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मलयालम, बंगाली, गुजराती और मराठी में बोलते हुए छात्रों का स्वागत किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों का स्वागत किया. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय फंस गए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है, जिसके जरिए भारतीयों की वतन वापसी हो रही है. वहीं, स्मृति ईरानी ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बोलते हुए छात्रों का स्वागत किया. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि केंद्रीय मंत्री मलयालम, बंगाली, गुजराती और मराठी में बोलते हुए छात्रों का स्वागत कर रही हैं.
वीडियो में सुना जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ईरानी कह रही हैं, ‘घर पर आपका स्वागत है. आपके परिवार सांसे रोक कर इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगी. हम आभारी हैं कि हमारी प्रार्थनाओं को सुना गया. आपने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में अनुकरणीय साहस दिखाया है. आइए फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दिय जाए.’ इस दौरान यात्रियों को भी चीयर करते हुए देखा गया. स्मृति ईरानी ने वीडियो के आखिर में कहा, ‘भारत माता की जय.’ ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की वापसी हो रही है. लेकिन यूक्रेन के एयरस्पेस बंद होने की वजह से मुसीबत बढ़ गई है. लेकिन सरकार अपनी भरपूर कोशिश कर रही है.
24 घंटे में छह उड़ानें रवाना
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को भू सीमाओं के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है. जयशंकर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत के लिए रवाना होने वाली उड़ानों में पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों में भारतीयों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान संचालित हो रही हैं.