
देश में पिछले 4 महीने से तेल कीमतों में जारी स्थिरता का दौर अगले हफ्ते खत्म हो सकता है. कच्चे तेल की कीमतों के आसमान में पहुंचने के साथ ही इस बात की संभावनाएं पहले से ही जताई जा रही हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. हालांकि सवाल ये था कि ये बढ़ोतरी कब और कितनी होगी. अब एक ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान दिया है कि अगले हफ्ते जब देश में जारी विधानसभा चुनाव खत्म होंगे तो पेट्रोल और डीजल कीमतों में धीरे धीरे बढ़त की शुरुआत देखने को मिल सकती है. फर्म कै अनुमान है कि फिलहाल तेल कंपनियों को घाटा खत्म करने के लिये ईंधन की कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर की बढ़त करने की जरुरत है. यानि कीमतें इसी स्तर पर रहती हैं तो कंपनियां धीरे धीरे पेट्रोल की कीमत 9 रुपये प्रति लीटर बढ़ा सकती है.