
आधा महाराष्ट्र आज से पूरी तरह से अनलॉक हो रहा है. महाराष्ट्र के आधे जिलों से कोरोना काल के सारे प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं. राज्य में लगातार कम होते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से मुंबई, नागपुर, पुणे समेत आधे जिले प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त हो रहे हैं. जिन जिलों में अच्छी तरह से वैक्सीनेशन हुआ है, उन जिलों में अब कोई प्रतिबंध बाकी नहीं रहेगा. यानी अब महाराष्ट्र के आधे जिलों में होटल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा हॉल्स, थिएटर्स पूरी क्षमता से शुरू किए जा सकते हैं. प्रतिबंधों से पूरी तरह छूट देने की पैमाना 70 फीसदी वैक्सीनेशन कंप्लीट होना है. यानी जिन जिलों में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, उन जिलों में अब कोई भी प्रतिबंध नहींं लागू होगा.
महाराष्ट्र में इससे पहले 1 फरवरी से सभी राष्ट्रीय उद्यान, सफारी, पर्यटन स्थल, स्पा, समुद्री किनारे, मनोरंजन पार्क, स्वीमिंग पुल, नाटकघर, होटल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी गई थी. विवाह सामारोहों के लिए 200 लोगों की मौजूदगी की अधिकतम सीमा और अंतिम संस्कार में भी लोगों की उपस्थिति को लेकर शर्तें हटाई जा रही हैं. यानी अब शादी और अंतिम संस्कार में जितने लोग चाहें, शामिल हो सकेंगे.