
देशभर में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है, ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी महाशिवरात्रि को लेकर एक्साइटेड दिखे. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर फैंस को विश करते नजर आए. अजय देवगन से लेकर सोनम कपूर और मौनी रॉय तक ने पोस्ट कर अपने चाहने वालों को महाशिवरात्रि की मुबारकबाद दी. अजय देवगन ने ‘ओम नम: शिवाय’ के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें भगवान शिव की आकृति बनती दिख रही है. वीडियो में बैकग्राउंड में सुनाई देता है- ‘आंख मूंद कर देख रहा है, साथ समय के खेल रहा है. महादेव महा एकाकी, जिसके लिए जगत है जाकी, वही शून्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय. हर हर महादेव’

यहां देखें मौनी रॉय का पोस्ट:- एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी महाशिवरात्रि के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह शिवलिंग के सामने हाथ जोड़े खड़ी दिख रही हैं. मौनी ने दो से तीन तस्वीरें शेयर की हैं, अन्य फोटोज में मौनी शिवजी की एक विशाल मूर्ति के सामने खड़ी दिख रही हैं. मौनी ने कैप्शन में लिखा है- ‘करपूर गौरम करूणावतारम संसार सारम भुजगेन्द्र हारम | सदा वसंतम हृदयारविंदे भवम भवानी सहितं नमामि || आप सभी को महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं’

यहां देखें सोनम कपूर का पोस्ट:- सोनम कपूर ने भी एक पोस्ट किया है जिसमें वह अपने फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे रही हैं. एक्ट्रेस ने एक मंत्र के साथ शिव बाबा की एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥’

यहां देखें प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट:- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी एलए में बैठे बैठे महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना की. एक्ट्रेस ने पति निक जोनस के साथ बैठे हुए एक फोटो शेयर की है जिसमें वह भगवान भोलेनाथ की पूजा करते दिख रहे हैं.

यहां देखें सोहा अली खान का पोस्ट:- एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपने परिवार के साथ महाशिवरात्रि का उत्सव मनातीं और भगवान शिव की आराधना करती दिखीं. वीडियो में कुणाल खेमु शंखनाद करते दिख रहे हैं. वीडियो में सोहा अली खान अपने पति को शंख बजाती देख रही हैं, फ्रेम में कुणाल और सोहा की बेटी इनाया भी दिखाई दे रही हैं.