
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम गया. इस चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर जनता नेताओं की किस्मत तय करेगी. चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नाविकों ने यूपी की योगी सरकार को लेकर अहम बात कही है. वाराणसी में नाविकों का कहना है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद से पिछले कुछ सालों में उनकी आय में लगभग 10 गुना बढ़ोतरी हुई है. वाराणसी में सभी नावों पर सीएनजी लगने से खुश नाविकों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में उनका यात्री भार बढ़ा है और आय में काफी अच्छी वृद्धि हुई है.
बता दें कि बीते साल भारत सरकार की तरफ से गेल इंडिया के सहयोग से नावों को सीएनजी में बदल दिया गया था जिसके बाद करीब 100 नावों को इस बदलाव के लिए चिह्नित किया गया था. नावों में सीएनजी लगने के बाद 12 किलोग्राम के टैंक वाले इंजन से करीब 100 किलोमीटर का सफर आसानी से तय किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वाराणसी में सभी 84 घाटों नावों में सीएनजी लग गई है.
वाराणसी में बढ़ रहे हैं पर्यटक
वहीं एक नाविक सोनू निषाद ने बताया कि मेरे पूर्वज अस्सी घाट पर नाव चलाते थे. सोनू के मुताबिक लगभग 1.5 लाख परिवारों के सदस्य इस पेशे पर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. सोनू ने बताया कि इससे पहले गुजारा करना मुश्किल हो जाता था लेकिन अब पिछले कुछ सालों में हमारी आय लगभग 10 गुना बढ़ गई है. वहीं वाराणसी के सभी घाटों की नियमित सफाई और मंदिरों के जीर्णोद्धार से वाराणसी में इन दिनों पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ गया है.
एक अन्य नाविक चंदन साहनी ने बताया कि, मैं पिछले 10 सालों से एक नाविक के रूप में काम कर रहा हूं. यूपी और केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद से वाराणसी में काफी बदलाव आया है. चंदन के मुताबिक अब प्रत्येक व्यक्ति के पास नावों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है और सीएनजी लगने से हमें लाभ हुआ है जिससे हम अपनी आय बढ़ाने में सफल हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम योगी आदित्यनाथ को वोट देंगे क्योंकि हम सरकार से खुश हैं.
वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी में सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले 4 मार्च को बनारस पहुंच रहे हैं. यूपी के आखिरी चुनावी चरण में वाराणसी जिले की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए वाराणसी से पूर्वांचल के प्रचार अभियान को बीजेपी ने तेज कर दिया है. विपक्ष के खिलाफ मजबूत घेराबंदी के लिए बीजेपी के सभी बड़े नेता वाराणसी पहुंच रहे हैं. पिछले चुनावों में वाराणसी से बीजेपी गठबंधन ने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.